Saturday, November 8, 2014

शर्त

शहर के सबसे बडे बैंक में एक बार एक
 बुढिया आई ।
 उसने मैनेजर से कहा - "मुझे इस बैंक मे
 कुछ
 रुपये
 जमा करने हैं" । मैनेजर ने पूछा - कितने हैं,
वृद्धा बोली - होंगे
 कोई दस
 लाख। मैनेजर बोला - वाह
 क्या बात है, आपके
 पास तो काफ़ी पैसा है, आप
 करती क्या हैं ?
वृद्धा बोली -
कुछ खास नहीं, बस शर्तें
 लगाती हूँ । मैनेजर
 बोला - शर्त लगा-लगा कर आपने इतना सारा पैसा कमाया है ?
कमाल है...
वृद्धा बोली - कमाल कुछ नहीं है
 बेटा, मैं
 अभी एक
 लाख रुपये की शर्त लगा सकती हूँ कि तुमने
 अपने सिर पर विग लगा रखा है ।
 मैनेजर हँसते
 हुए बोला -
नहीं माताजी मैं
 तो अभी जवान हूँ, और विग नहीं लगाता । तो शर्त
 क्यों नहीं लगाते ?
वृद्धा बोली ।
 मैनेजर ने सोचा यह पागल
 बुढिया खामख्वाह ही एक
 लाख रुपये गँवाने पर तुली है,तो क्यों न मैं
 इसका फ़ायदा उठाऊँ... मुझे
 तो मालूम ही है कि मैं विग
 नहीं लगाता । मैनेजर
 एक लाख की शर्त लगाने
 को तैयार हो गया । वृद्धा बोली - चूँकि मामला एक
 लाख रुपये का है
 इसलिये मैं कल सुबह ठीक दस बजे
 अपने वकील
 के साथ आऊँगी और उसी के
 सामने शर्त का फ़ैसला होगा ।
 मैनेजर ने कहा - ठीक है बात
 पक्की... मैनेजर
 को रात
 भर नींद नहीं आई.. वह एक लाख
 रुपये और बुढिया के
 बारे में सोचता रहा ।
 अगली सुबह ठीक दस बजे
 वह
 बुढिया अपने वकील के साथ
 मैनेजर के केबिन में पहुँची और कहा, क्या आप तैयार
 हैं ? मैनेजर ने
 कहा - बिलकुल,
क्यों नहीं ?वृद्धा बोली-
लेकिन चूँकि वकील
 साहब भी यहाँ मौजूद हैं और बात एक लाख की है
 अतः मैं तसल्ली करना चाहती हूँ
 कि सचमुच आप
 विग नहीं लगाते, इसलिये मैं अपने
 हाथों से
 आपके बाल नोचकर देखूँगी। मैनेजर ने पल भर सोचा और
 हाँ कर दी, आखिर मामला एक
 लाख का था ।
 वृद्धा मैनेजर
 के नजदीक आई और धीर-धीरे
 आराम से मैनेजर के
 बाल नोँचने लगी । उसी वक्त
 अचानक
 पता नहीं क्या हुआ,
वकील साहब
 अपना माथा दीवार पर ठोंकने लगे
 ।
 मैनेजर ने कहा - अरे.. अरे.. वकील
 साहब
 को क्या हुआ ?
वृद्धा बोली - कुछ नहीं, इन्हें सदमा लगा है, मैंने
 इनसे
 पाँच लाख रुपये की शर्त लगाई
 थी कि आज
 सुबह दस बजे मैं शहर से सबसे बडे बैंक
 के मैनेजर के बाल नोँचकर
 दिखा दूँगी।

चुटकुला

संता सुबह-सुबह डीटीसी की बस से ऑफिस जा रहा था...
उसके बगल वाली सीट पर एक महिला अपने बच्चे के साथ बैठी हुई थी.
महिला के हाथ में टिफिन था जिसमे हलवा रखा हुआ था. वह बच्चे को हलवा खिलाने की कोशिश कर रही थी पर बच्चा खाना नहीं चाहता था, नखरे कर रहा था.
महिला बार-बार बच्चे से कह रही थी: “बेटा, जल्दी से हलवा खा लो नहीं तो मैं इसे बगल में बैठे अंकल को दे दूँगी.”
बच्चे को शायद भूख नहीं थी इसलिए वह टिफिन की तरफ देख भी नहीं रहा था... महिला बार-बार वही बात दोहरा रही थी:
“जल्दी से खा लो वरना हलवा अंकल को दे दूंगी …”
.
.
जब काफी देर हो गई तो संता बोला: “बहनजी,
आपको जो फैसला करना है, जल्दी कीजिए … आपके हलवे के चक्कर में मैं 4 स्टॉप आगे आ गया हूँ … !”😺😛

कहानी - समजदारी

समझदारी

एक किसान को गाँव
के साहूकार से कुछ धन उधार लेना पड़ा।
बूढा साहूकार बहुत चालाक
और धूर्त था, उसकी नज़र किसान
की खूबसूरत बेटी पर थी।
अतः उसने किसान से एक सौदा करने
का प्रस्ताव रखा। उसने
कहा कि अगर
किसान अपनी बेटी की शादी साहूकार
से कर दे
तो वो उसका सारा कर्ज माफ़
कर देगा। किसान और उसकी बेटी,
साहूकार के इस प्रस्ताव से कंपकंपा उठे।
तब साहूकार ने उनसे कहा कि ठीक
है,अब ईश्वर को ही यह
मामला तय करने देते हैं। उसने
कहा कि वो दो पत्थर
उठाएगा,एक काला और एक सफ़ेद, और
उन्हें एक खाली थैले में
डाल देगा। फिर किसान
की बेटी को उसमें से एक पत्थर
उठाना होगा-
१-अगर
वो काला पत्थर उठाती है
तो वो मेरी पत्नी बन
जायेगी और किसान का सारा कर्ज
माफ़ हो जाएगा ,
२-अगर वो सफ़ेद पत्थर उठाती है
तो उसे साहूकार से शादी करने
की जरूरत नहीं रहेगी और फिर
भी किसान का कर्ज माफ़ कर
दिया जाएगा,
३-पर अगर वो पत्थर उठाने से
मना करती है तो किसान को जेल में
डाल दिया जाएगा।
वो लोग किसान के खेत में एक
पत्थरों से भरी पगडण्डी पर
खड़े थे, जैसे ही वो बात कर रहे थे,
साहूकार ने नीचे झुक कर
दो पत्थर उठा लिये, जैसे ही उसने
पत्थर उठाये, चतुर बेटी ने
देख लिया कि उसने दोनों ही काले
पत्थर उठाये हैं और उन्हें
थैले में डाल दिया। फिर साहूकार ने
किसान की बेटी को थैले में से एक
पत्थर
उठाने के लिये कहा। अब किसान
की बेटी के लिये
बड़ी मुश्किल हो गयी, अगर
वो मना करती है तो उसके
पिता को जेल में डाल दिया जाएगा,
और अगर पत्थर उठाती है
तो उसे साहूकार से
शादी करनी पड़ेगी।
किसान की बेटी बहुत समझदार थी,
उसने थैले में हाथ डाला और एक पत्थर
निकाला, उसे देखे बिना ही घबराहट
में पत्थरों से
भरी पगडण्डी पर नीचे गिरा दिया,
जहां वो गिरते ही अन्य
पत्थरों के बीच गुम हो गया।
"हाय, मैं भी कैसी अनाड़ी हूँ", उसने
कहा, " किन्तु कोई बात
नहीं, अगर आप थैले में दूसरा पत्थर देखेंगे
तो पता चल
जाएगा कि मैंने कौनसा पत्थर
उठाया था।" क्योंकि थैले में
अभी दूसरा पत्थर है, किसान की बेटी
जानती थी कि थैली से केवल काला
पत्थर निकलेगा और यही
माना जायेगा कि उसने सफ़ेद
पत्थर उठाया था और
साहूकार
भी अपनी बेईमानी को स्वीकार
नहीं कर पाता इस तरह होशियार
किसान
की बेटी ने असंभव को संभव
कर दिखाया।
moral-"बड़ी से बड़ी समस्या का भी हल
होता है, बस
हम उसे हल करने का कदम नहीं उठाते"ll

कविता - एक fouji का दर्द)

((एक fouji का दर्द))))}}}}●●●
मन तो मेरा भी करता है;;;
मॉ के पास में बैठूं और पॉव दबाऊँ मैं
लेकिन मैं इतना भी नही कर पाता,
क्योंकि मैं वो मानव हूँ जो मानव नही समझा जाता ****************************************
हमने बर्थ डे की पिघली हुई मोमबत्तियॉ देखी है,
हमने पापा की राह तकती सूनी अंखियाँ देखी हैं,
हमने पिचके हुए रंगीन गुब्बारे देखे हैं,
पर बच्चे के हाथ से मैं केक नही खा पाता,
क्योंकि मैं वो मानव हूँ जो मानव नही समझा जाता ****************************************
निज घर करके अंधेरा सबके दिये जलवाये हैं,
कहीं सजाया भोग कहीं गोवर्धन पुजवायें हैं,
और भाई बहिन को यमुना स्नान करवाये हैं,
पर तिलक बहिन का मेरे माथे तक नही आ पाता,
क्योंकि मैं वो मानव हूँ जो मानव नहीं समझा जाता
****************************************
हमने ईद दिवाली दशहरा खूब मनाये हैं,
रोज निकाले जुलूस और गुलाल रंग बरसाए हैं,
ईस्टर,किर्समस,वैलेंटाइन और फ्राइडे मनाये हैं,
पर मैं कोई होलीडे संडे नही मना पाता,
क्योंकि मैं वो मानव हूँ जो मानव नहीं समझा जाता
****************************************
आपदा फायरिंग या विस्फोट पर आना है,
सब भागें दूर- दूर पर हमें उधर ही जाना है,
रोज रात में जागकर आप सबको सुलाना है,
पर मैं दिन में कभी दो घंटे नहीं सो पाता,
क्योंकि मैं वो मानव हूँ जो मानव नहीं समझा जाता
****************************************
जिन्हें अपनों ने ठुकराया वो सैकड़ो अपनाये हैं,
जिन्हें देखकर अपने भागे हमने वो भी दफनाये हैं,
कई कटे-फटे, जले- गले, अस्पताल पहुंचाए हैं,
कई चेहरों को देखकर मैं खाना नहीं खा पाता,
क्योंकि मैं भी मानव हूँ पर मानव नहीं समझा जाता
****************************************
घनी रात सुनसान राहों पर जब कोई जाता है,
हर पेड़ पौधा भी वहॉ चोर नजर आता है,
कड़कड़ाती ठंड में जब रास्ता भी सिकुड़ जाता है,
लेकिन border पर बैठा jawan फिर भी नही घबराता,
क्योंकि यह वो मानव है जो मानव नही समझा जाता
************ ******************
नहीं चाहता मैं कोई सम्मान दिलवाया जाय,
नही चाहता हमें सिर आँखों पर बैठाया जाय,
चाहत है बस हफ्ते CL मिल जाय,
कभी हमारी तरफ भी कोई प्यारी नजर उठ जाय,
हम भी मानव हैं और हमें बस मानव समझा जाय
****************************************

आज फिर स्कूल जाने को दिल करता हे

आज फिर स्कूल जाने को दिल करता हे

Ajj fir School jaane ko Dil karta
hai.....
Subah-Subah jaldi uth nahane ko
Dil
karta hai,
School dress pehan kr tie lagane ko
Dil karta hai,
Ajj firr.....Line me lagkar prayer
karne
ko Dil karta hai,
Ek dusre ko dhakka de aage badhne
ko Dil karta hai,
Ajj firr Class ke khali period me
chalk
marne ko Dil karta hai,
Lunch time me ek dusre ka tiffin
khane ko Dil karta hai,
Aaj firr.....Class me mam ke
questions puchne par chupchap
khade honne ko Dil karta hai,
Home work na karne aur dher sarre
bahane banane ko Dil karta hai,
Ajj firr.....Social science ke period
me
sone ka Dil karta hai,
Kissi ko dekh muskurane ka Dil karta
hai,
Saara Din masti karne ka Dil karta
hai,
Chutti ke intezar me bell bajne ka
Dil
karta hai,
Ajj firr.....Un dosto ke saath baate
karne aur ladne jhagdne ka Dil karta
hai,
Sab kuchh bhul jaankar mast hone
ka
Dil karta hai,
Aaj fir School jaane ko Dil karta
hai...........
Share it if u missing ur school days...

कविता - प्यार भरी

कविता प्यार भरी


Koi ehsaas bhi Tumko yaad nahi,
Koi baat bhi Tumko yaad nahi,
Ek shaks ne Tumko chaha tha,
Wo zaat bhi Tumko yaad nahi,,
Jab shab ki bijli chamki thi,
Or badal toot k barsa tha,
Hum dono jis main bhigay the,
Wo barsaat bhi Tumko yaad nahi,,
Wo saahil dariya phool hawa,
Wo waday sath nibhanay k
Or shab bhar chand ko dekha tha,
Wo raat bhi Tumko yaad nahi,,
Me likhta tha kvita tum pe
Tum jwab bhi us ka likhti Thi
un kvita ka kya,ek Bhag bhi Tumko yad nhi,,
Tum kehti thi main sunta hoon,
Main kehta tha Tum sunti thi
Un lakhon baton main koi,
Ek baat bhi Tumko yaad nahi.. 

कहानी- चित्रकार


एक नगर में एक मशहूर चित्रकार रहता था । चित्रकार ने एक बहुत सुन्दर तस्वीर बनाई और उसे नगर के चौराहे मे लगा दिया और नीचे लिख दिया कि जिस किसी को , जहाँ भी इस में कमी नजर आये वह वहाँ निशान लगा दे । जब उसने शाम को तस्वीर देखी उसकी पूरी तस्वीर पर निशानों से ख़राब हो चुकी थी । यह देख वह बहुत दुखी हुआ । उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करे वह दुःखी बैठा हुआ था । तभी उसका एक मित्र वहाँ से गुजरा उसने उस के दुःखी होने का कारण पूछा तो उसने उसे पूरी घटना बताई । उसने कहा एक काम करो कल दूसरी तस्वीर बनाना और उस मे लिखना कि जिस किसी को इस तस्वीर मे जहाँ कहीं भी कोई कमी नजर आये उसे सही कर दे । उसने अगले दिन यही किया । शाम को जब उसने अपनी तस्वीर देखी तो उसने देखा की तस्वीर पर किसी ने कुछ नहीं किया । वह संसार की रीति समझ गया ।"कमी निकालना , निंदा करना , बुराई करना आसान , लेकिन उन कमियों को दूर करना अत्यंत कठिन होता है "This is life........जब दुनिया यह कह्ती है कि ‘हार मान लो’तो आशा धीरे से कान में कह्ती हैकि.,,,,‘एक बार फिर प्रयास करो’और यह ठीक भी है..,,,"जिंदगी आईसक्रीम की तरह है, टेस्ट करो तो भी पिघलती है;.,,,वेस्ट करो तो भी पिघलती है,,,,,,इसलिए जिंदगी को टेस्ट करना सीखो, वेस्ट तो हो ही रही है.,,,"Life is very beautiful Enjoy it"

कहानी विश्वास

किसी गाँव मे एक साधु रहा करता था, वो जब
भी नाचता तो बारिश होती थी। अतः गाव के
लोगों को जब भी बारिश की जरूरत होती थी, तो वे लोग
साधु के पास जाते और उनसे अनुरोध करते की वे नाचे, और जब
वो नाचने लगता तो बारिश ज़रूर होती।
कुछ दिनों बाद चार लड़के शहर से गाँव में घूमने आये, जब उन्हें यह
बात मालूम हुई की किसी साधू के नाचने से बारिश होती है
तो उन्हें यकीन नहीं हुआ।
शहरी पढाई लिखाई के घमंड में उन्होंने गाँव
वालों को चुनौती दे दी कि हम भी नाचेंगे तो बारिश
होगी और अगर हमारे नाचने से नहीं हुई तो उस साधु के नाचने से
भी नहीं होगी। फिर क्या था अगले दिन सुबह-सुबह ही गाँव
वाले उन लड़कों को लेकर साधु की कुटिया पर पहुंचे।
साधु को सारी बात बताई गयी, फिर लड़कों ने नाचना शुरू
किया, आधे घंटे बीते और पहला लड़का थक कर बैठ गया पर बादल
नहीं दिखे, कुछ देर में दूसरे ने भी यही किया और एक घंटा बीतते-
बीतते बाकी दोनों लड़के भी थक कर बैठ गए, पर बारिश
नहीं हुई।
अब साधु की बारी थी, उसने नाचना शुरू किया, एक
घंटा बीता, बारिश नहीं हुई, साधु नाचता रहा …
दो घंटा बीता बारिश नहीं हुई…. पर साधु तो रुकने का नाम
ही नहीं ले रहा था, धीरे-धीरे शाम ढलने
लगी कि तभी बादलों की गड़गडाहत सुनाई दी और
ज़ोरों की बारिश होने लगी। लड़के दंग रह गए
और तुरंत साधु से क्षमा मांगी और पूछा-
”बाबा भला ऐसा क्यों हुआ कि हमारे नाचने से बारिश
नहीं हुई और आपके नाचने से हो गयी?”
साधु ने उत्तर दिया – ”जब मैं नाचता हूँ
तो दो बातों का ध्यान रखता हूँ, पहली बात मैं ये सोचता हूँ
कि अगर मैं नाचूँगा तो बारिश को होना ही पड़ेगा और
दूसरी ये कि मैं तब तक नाचूँगा जब तक कि बारिश न हो जाये।”
सफलता पाने वालों में यही गुण विद्यमान होता है, वो जिस
चीज को करते हैं उसमे उन्हें सफल होने का पूरा विश्वास होता है
और वे तब तक उस चीज को करते हैं जब तक कि उसमे सफल
ना हो जाएं। इसलिए यदि हमें सफलता हांसिल करनी है तो उस
साधु की तरह ही अपने ऊपर पूरा विश्वास होना चाहिए।
“विश्वास जीवन की शक्ति है, इसका अभाव अज्ञान है और
जीवन में वे ही विजयी हो सकते है, जिन्हें विश्वास है कि वे
विजयी होंगे
-**5**

प्याज लहसुन क्यों नहीं खाना चाहिए ?

प्याज   लहसुन


प्याज और लहसुन ना खाए जाने के पीछेसबसे प्रसिद्ध पौराणिक कथा यह हैकि समुद्रमंथन सेनिकले अमृत को, मोहिनी रूप धरे विष्णुभगवानजब देवताओं में बांट रहे थे तभी दो राक्षसराहू और केतूभी वहीं आकर बैठ गए। भगवान ने उन्हेंभी देवता समझकर अमृत की बूंदे दे दीं। लेकिनतभी उन्हेंसूर्य व चंद्रमा ने बताया कि यहदोनों राक्षस हैं।भगवान विष्णु ने तुरंत उन दोनों के सिर धड़से अलगकर दिए। इस समय तक अमृत उनके गले सेनीचे नहीं उतर पाया था और चूंकि उनकेशरीरों में अमृतनहीं पहुंचा था, वो उसी समय ज़मीन परगिरकर नष्टहो गए। लेकिन राहू और केतु के मुख में अमृत पहुंचचुका था इसलिए दोनों राक्षसो के मुखअमरहो गए (यहीं कारण है कि आज भी राहू औरकेतू केसिर्फसिरों को ज़िन्दा माना जाता है)। परभगवान विष्णु द्वारा राहू और केतू के सिरकाटे जानेपर उनके कटे सिरों से अमृत की कुछ बूंदे ज़मीनपर गिरगईं जिनसे प्याज और लहसुन उपजे। चूंकि यहदोनों सब्ज़िया अमृत की बूंदों से उपजी हैंइसलिए यहरोगों और रोगाणुओं को नष्ट करने में अमृतसमानहोती हैं पर क्योंकि यह राक्षसों के मुख सेहोकरगिरी हैं इसलिए इनमें तेज़ गंध है और येअपवित्र हैंजिन्हें कभी भी भगवान के भोग में इस्तमालनहीं किया जाता। कहा जाता हैकि जो भी प्याज औरलहसुन खाता है उनका शरीर राक्षसों केशरीरकी भांति मज़बूत हो जाता है लेकिन साथही उनकी बुद्धि और सोच-विचारराक्षसों की तरहदूषित भी हो जाते हैं।इन दोनों सब्जियों को मांस के समानमाना जाता है।

कार्य शुरू करने से पहले जानकारी प्राप्त लेल्र

आज तो कमाल ही हो गयी। सुबह-सुबह श्रीमती जी नाश्ता बना रही थी, इतने में किसी ने दरवाजा खटखटाया। श्रीमती जी ने दरवाज़ा खोला तो एक सेल्समैन दनदना के अंदर पहुँचा और पूरे कालीन पर गोबर गिरा दिया।

श्रीमती जी गुस्से में चिल्लाते हुए, "अरे, यह क्या कर दिया। अभी तो सफाई की है और आप हो कौन?"

सेल्समैन: मैडम मैं एक सेल्समैन हूँ, आपको यह वैक्यूम क्लीनर का कमाल दिखाने आया हूँ।

श्रीमती जी: वैक्यूम क्लीनर का कमाल दिखाना है तो यह सारी गंदगी क्यों फैला दी?

सेल्समैन: मैडम तभी तो इसका कमाल दिखेगा।

सेल्समैन: क्योंकि अभी 2 मिनट में देखना यह सारी गंदगी साफ़ हो जाएगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं खुद अपनी जीभ से चाट कर इसे साफ़ करूँगा।

श्रीमती जी ने सेल्समैन की तरफ घूर कर देखा और बोली, "जीभ से मत चाटना ऐसे ही हाथ से उठा कर खाना शुरू कर दो।"

सेल्समैन: आप ऐसा क्यों बोल रही हैं मैडम।


श्रीमती जी: क्यों घर में बिजली नहीं है। अब हो जाओ शुरू।

शिक्षा: कुछ भी करने से पहले पूरी जानकारी इकठी कर ले ताकि बाद में पछताना ना पड़े। 

दिव्य बातें या गुण

वरदानो द्वारा अव्यक्त पालना


🌞मै परम पूज्य आत्मा हूँ.....इस स्मृति से सम्पूर्ण पवित्र भव
🌞🌝🌞🌝🌞🌝🌞🌝🌞

बाप दादा सदा परमपवित्र हैं और मै आत्मा भी परम पवित्र हूँ,पवित्रता ही बाप को प्यारी लगती है। इसलिए पवित्रता जरा भी खंडित ना हो।कभी कोई अपवित्र संकल्प आये तो स्मृति में लाओ कि मै तो परम पूज्यआत्माहूँ।मनसा,संकल्प,बोल,सम्बन्ध-सम्पर्क सबमे सम्पूर्ण पवित्रता के वरदानी बनने के लिए अपने पूज्य स्वरूप को बार -बार स्मृति में लाओ।


अमृत वेले का महत्व

त्रिकालदर्शी बनो

🌼सदा अमृत वेले से लेकर रात तक के कार्य चाहे लौकिक,चाहे आलौकिक,सब कार्य सहज और सफल हो ,उसकी सहज विधि क्या है???कोई भी कर्म करते हो तो पहले त्रिकालदर्शी बन फिर कोई कर्म करो। क्योकि त्रिकालदर्शी बन कर काम करने से,तीनो कालो का ज्ञान बुद्धि मे रहने से कुछ उपर-निचे नही होगा।

🌼वैसे भी ज्ञान का अर्थ ही है कि आगे-पीछे सोच-समझ कर कर्म करो। कर्म के पहले उसकी result को जानो। ऐसे नही जल्दी-2 जो आया वह कर लिया। उसमे सफलता नही होती। पहले परिणाम को सोचो,फिर कर्म करो तो सदा श्रेष्ठ परिणाम निकलेगा।। श्रेष्ठ परिणाम को ही सफलता कहा जाता है।

🌼अगर कर्म करने से पहले यह आदत पड़ जाये कि पहले तीनो कालो का सोचना है तो कोई भी कर्म साधारण नही होगा। व्यर्थ नही होगा।

Mera Baba

आज का स्वमान

🌞मै आत्मा सदा सबको सुख देने वाली,अपनी जबान पर खबरदारी रखने वाली बाबा की गुलगुल बच्ची हूँ।

कहा जाता है कि शरीर पर लगा घाव तो फिर भी समय बीतने के साथ भर जाता है लेकिन हमारी जबान से निकले कडवे शब्द दूसरे के दिल पर ऐसा घाव कर देते हैं जिसे समय भी नही भर पाता। इसलिए कुछ भी बोलने से पहले हमेशा इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हमारी जबान से कोई भी ऐसा कडवा शब्द ना निकले जो सुनने वाले को आहत करे,उसे दुःख पहुंचाए।

मुख से कडवे शब्द तब निकलते हैं जब हम अपने आप को यानी अपने असली स्वरूप को,अपने उद्देश्य को और जीवन दाता परम पिता परमात्मा को भूलते हैं। और ये सब तभी भूलते हैं जब खुद को शरीर समझ देह के अभिमान में आते हैं।

इसलिए सब से पहले तो यह पक्का निश्चय करना है कि हम शरीर नही आत्मा हैं और आत्मा का स्वधर्म ही है सुख देना। जब यह बात स्मृति में रहेगी तो जबान से सबको सुख देने वाले शब्द ही निकलेंगे। जब अपना उद्देश्य यानि हमे देवी-देवता बनना है,यह स्मृति में रखेंगे तो दैवी गुणो की धारणा स्वत: होती जायेगी और आसुरी गुण समाप्त होते जायेंगे।

🌝तो इन सब बातो को बुद्धि में अच्छी रीति धारण कर,सबको सुख देने वाली,अपनी जबान पर खबरदारी रखने वाली बाबा की गुलगुल आत्मा बनना है।
Omshanti

बीती को भुलाइए

एक बहुत सुंदर कहावत है",instead of questioning the past,put a fullstop to it"बीते हुए समय के प्रति प्रश्न कि यह क्यों हुआ था,कैसे हुआ था,उठाने की बजाए पूर्ण विराम लगा दिजिय। जब वाक्य पूरा होने पर Fullstop लगा देते हैं तो आगे लिखना सहज हो जाता है और लिखे हुए को पढ़ना भी सहज हो जाता है।fullstop सही जगह पर ना लगा हो तो वाक्य आपस में मिल जाते हैं और लिखा हुआ समझ में नही आता।

इसी प्रकार बीते हुए समय पर समय पर full stop ना लगाने पर जीवन उलझ जाता है। भूतकाल को पकड़ने की नाकाम कोशिश में वर्तमान छूट जाता है।आगे जाने के लिए पिछला छोड़ना और भूलना पड़ता ही है भले ही वह कितना ही प्रिय क्यों ना रहा हो। जीवन यात्रा में भी नया पाने के लिए पुराने को भूलना अनिवार्य है।

REMEMBER

सुख-दुःख,हानि-लाभ,जन्म-मृत्यु ये सब रंग-मंच पर धूप-छाव की तरह आते-जाते हैं। ऋतू परिवर्तन की तरह मानव की परिस्तिथिया भी परिवर्तन होती रहती हैं। जब हम प्राकृतिक परिवर्तन को स्वीकार करते हैं तो हमे अन्य परिवर्तन भी स्वीकार कर लेने चाहिए। जैसे रात के बाद दिन अवश्य आता है उसी प्रकार पिछली भूलो से सीख कर आगे बढ़ने वाले को मंजिल अवश्य मिलती है।
⛅⛅⛅⛅
[9:49PM, 24/10/2014] संजय सिंह चारण: 💞💞💞💞💞

💥 पवित्रता 💥

💞 अपना सब कुछ बाप  को अर्पण कर सदा हल्के रहने वाले ही फरिश्ते हैं।

💞 सहजयोगी वह हैं जो हर संकल्प व कर्म से बाप के स्नेह का वायब्रेशन फैलाते हैं।

💞 विश्वकल्याणकारी वह हैं जो प्रक्ति सहित हर आत्मा के प्रति शुभ भावना रखते हैं।

💞 नाँलेज एव अनुभव की डबल अथाँरिटी वाले ही मस्त फकीर रमता योगी हैं।

💞 एक दो को देखने के बजाय स्वयं को देखो और परिवर्तन करो।
?
💞 फरिश्ता बनना है तो व्यर्थ व डिस्टर्ब करने वाले बोल से मुक्त बनो।

💞 इच्छाये परछाई के समान हैं आप पीठ कर दो तो पिछे-पिछे आयेंगी।

💞 पवित्रता ही नवीनता है और यही ञान का फाउंडेशन है।

💞💞💞💞                  दिव्य गुण - त्याग

🌀 चौथी प्रकार का त्याग देह-अभिमान का त्याग है । मरने के बाद तो सभी आत्माएँ शरीर को त्याग जाती ही हैं, परंतु जीते जी देह-भान का त्याग करना, सही अर्थ में "मरजीवा" बनना त्याग है ! देह अभिमान का त्याग अर्थात जिस देह को हमने धारण किया हुआ है उससे न्यारे होकर रहना अर्थात उसमें भी आसक्ति एवं मोह का त्याग करना गोया त्याग की उच्च पराकाष्ठा पर पहुँचना है ।

🌀वास्तव में आत्मा का जो शरीर रूपी चोला है, उसमें आत्मा को अलग रखना- यही सर्वोच्च कोटि का संयास है, न कि रूई के बने कपड़ों से अलग रहना । जब मनुष्य देह को ही भुला देता है और आत्मिक स्मृति में स्थित हो जाता है, तब तो मानों वह सारे संसार का त्याग कर देता है ।

🌀 पाँचवाँ त्याग व्यर्थ अथवा अशुद्ध संकल्पों का त्याग है । इस त्याग की तो बहुत ही ऊँची स्टेज है। किसी के अवगुण को देखते हुए भी उसे अपने मन में टिकने न देना, किसी के दोष का पता चलने पर उसे चित्त पर न धरना -यह परम शांति को देने वाला परमहंस त्याग है ।

🌀 छठवाँ त्याग सर्व सांसारिक आधारों का त्याग है। जो सर्वस्व त्यागी होता है, वह एक आत्मिक बल और ईश्वर के भरोसे पर टिका होता है। उसका आधार एक परमपिता परमात्मा और उसका दिया हुआ दिव्य ज्ञान,योग और दिव्य गुण होता है। इसलिए अपने शरीर को भी अब अपना न मानकर प्रभु का धरोहर मानता है। वे और संगों का त्याग करके एक सत्य का संग करते हैं । " और संग तोड़, एक संग जोड़ " अथवा " मामेकम् शरणम् व्रज " - इस प्रभु आज्ञा का पालन करते हुए वे सर्वस्व त्यागी बनते हैं ।


Friday, November 7, 2014

Thought

Wishing each one of You a Healthy, Wealthy, Happy Bright and Wonderful Diwali.
An ever happy and prosperous Deepavali Let the lamp of awareness remain ever ignited.

कलयुगी कविता

एक कविता -

एक कमरा था
जिसमें मैं रहता था
माँ-बाप के संग

फिर विकास का फैलाव आया
विकास उस कमरे में नहीं समा पाया
जो चादर पूरे परिवार के लिए बड़ी पड़ती थी
उस चादर से बड़े हो गए
हमारे हर एक के पाँव

लोग झूठ कहते हैं
कि दीवारों में दरारें पड़ती हैं
हक़ीक़त यही
कि जब दरारें पड़ती हैं
तब दीवारें बनती हैं!

पहले हम सब लोग दीवारों के बीच में रहते थे
अब हमारे बीच में
दीवारें आ गई

यह समृध्दि मुझे पता नहीं कहाँ पहुँचा गई

पहले मैं माँ-बाप के साथ रहता था
अब माँ-बाप मेरे साथ रहते हैं

फिर हमने भी बना
 लिया एक मकान
एक कमरा अपने लिए
एक-एक कमरा बच्चों के लिए
एक वो छोटा-सा ड्राइंगरूम
उन लोगों के लिए जो मेरे आगे हाथ जोड़ते थे
एक वो अन्दर बड़ा-सा ड्राइंगरूम
उन लोगों के लिए
जिनके आगे मैं हाथ जोड़ता हूँ

पहले मैं फुसफुसाता था
तो घर के लोग जाग जाते थे
मैं करवट भी बदलता था
तो घर के लोग सो नहीं पाते थे
और अब!
जिन दरारों की वहज से दीवारें बनी थीं
उन दीवारों में भी दरारें पड़ गई हैं।
अब मैं चीख़ता हूँ
तो बग़ल के कमरे से
ठहाके की आवाज़ सुनाई देती है
और मैं सोच नहीं पाता हूँ
कि मेरी चीख़ की वजह से
वहाँ ठहाके लग रहे हैं
या उन ठहाकों की वजह से
मैं चीख रहा हूँ!

आदमी पहुँच गया हैं चांद तक
पहुँचना चाहता है मंगल तक
पर नहीं पहुँच पाता सगे भाई के दरवाज़े तक
अब हमारा पता तो एक रहता है
पर हमें एक-दूसरे का पता नहीं रहता

और आज मैं सोचता हूँ
जिस समृध्दि की ऊँचाई पर मैं बैठा हूँ
उसके लिए मैंने कितनी बड़ी खोदी हैं खाइयाँ

अब मुझे अपने बाप की बेटी से
अपनी बेटी अच्छी लगती है
अब मुझे अपने बाप के बेटे से
अपना बेटा अच्छा लगता है
पहले मैं माँ-बाप के साथ रहता था
अब माँ-बाप मेरे साथ रहते हैं
अब मेरा बेटा भी कमा  रहा है
कल मुझे उसके साथ रहना पड़ेगा
और हक़ीक़त यही है दोस्तों
तमाचा मैंने मारा है
तमाचा मुझे खाना भी पड़ेगा..

नया विचार

Only two types of persons are happy in this world. First is Mad and second is Child. Be Mad to achieve what you desire and be a Child to enjoy what you have achieved.